थानेदार अमित शुक्ला को मिलेगा लगातार दूसरी बार इंद्रधनुष सम्मान…जल्द संभालेंगे सारंगढ़ थाने का प्रभार..सारंगढ़ बदमाशों में अभी से मचा हड़कंप…

IMG_20210627_155327.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़- अपने नेक कामों के लिए जिले में चर्चित एवं कड़क छवि के साथ जनहित में कार्यरत थाना प्रभारी अमित शुक्ला को लगातार दूसरी बार इंद्रधनुष सम्मान से नवाजा गया है।

थानेदार अमित शुक्ला वर्तमान में जूटमिल रायगढ़ में पदस्त हैं जिन्हें पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने सारंगढ़ में प्रभार हेतु आदेशित किया है। वर्तमान सारंगढ़ टीआई गौरीशंकर दुबे के सफल कार्यकाल के समाप्ति के पश्चात अमित शुक्ला सारंगढ़ के नये टीआई होंगे..

Recent Posts