रायगढ़: तीन सवारी जान पर भारी, 1 की मौत 2 घायल, तिल बीज लेने गये तीन सवारी युवक हुवे हादसे का शिकार….

IMG-20220630-WA0036.jpg

रायगढ़। तिल बीज लेने गए तीन सवारी युवकों की मोटर सायकिल रास्ते में अज्ञात वाहन से इस कदर भिड़ी कि एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 2 घायलों को खरसिया रेफर किया गया है। यह हादसा छाल थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया ने बताया कि ग्राम जिलगा निवासी जीतराम राठिया ने अपने 25 वर्षीय भतीजे बसन्त राठिया को तिल बीज लेने के लिए हाटी भेजा। बसन्त अपने साथी संजू कुमार और आरजू कुमार को भी मोटर सायकिल (क्रमांक सीजी 12 एएल 1645) में लेकर हाटी जाने रवाना हुआ। वहीं, सरपंच के बेटे ने फोनकर जीतराम को सूचना दी कि हाटी के मड़वा रानी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की गिरफ्त में आने से मोटर सायकिल सवार उसके भतीजे सहित 3 लोग घायल हैं।

फिर क्या, बदहवास जीतराम गांव के यूसुफ खान तथा रामस्वरूप राठिया को लेकर मड़वा रानी पेट्रोल पंप पहुंचा तो पता चला कि हादसे में 1 की दर्दनाक मौत हो चुकी है और 2 घायल हैं। जीतराम हाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो पता चला कि सड़क दुर्घटना में उसके भतीजे बसन्त की जान जा चुकी थी और बुरी तरह घायल संजू तथा आरजू की गंभीर हालत को देख डॉक्टर्स की सलाह पर उनको एम्बुलेंस से खरसिया के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन और तीन सवारी बाईक भिड़ने से यह घटना हुई। बहरहाल, मृतक युवक के चाचा की रिपोर्ट पर छाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 279 , 337 , 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए मामले को छानबीन में लिया है।

Recent Posts