रायगढ़: रानीसागर के पास भारी वाहन ने युवक को कुचला, हुई दर्दनाक मौत…

IMG-20220630-WA0035.jpg

रायगढ़। हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-सक्ती नेशनल हाईवे में भारी वाहन की गिरफ्त में आने से पैदल जा रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दिल को दहला देने वाला यह मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि मंगलवार रात तकरीबन साढ़े 10 बजे खरसिया के रानीसागर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रायगढ़ – सक्ती राष्ट्रीय राजमार्ग में एक शख्स की खून से लथपथ हालत में क्षत-विक्षत लाश मिली।

शव की हालत देख स्पष्ट है कि किसी भारी वाहन ने उसे कुचला है। मृतक की उम्र तकरीबन 35 वर्ष होगी। घटना स्थल पर एक थैला भी बरामद हुआ, जिसमें लोवर और टी-शर्ट है। सड़क दुर्घटना की सूचना पाते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर जाकर आसपास के लोगों से काफी पूछताछ भी की, मगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। आशंका है कि वह मजदूर होगा और दिनभर काम करने के बाद पैदल घर वापसी के दौरान किसी भारी वाहन ने उसकी जान ले ली। बहरहाल, खरसिया पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए हादसे की जांच पड़ताल कर रही है।

Recent Posts