रायगढ़: रिक्त शासकीय भूमि की नीलामी के लिये 13 जून तक दावा-आपत्ति आमंत्रित…
रायगढ़, नजूल अधिकारी रायगढ़ द्वारा जारी सूचना के अनुसार रायगढ़ के चक्रधर नगर में शीट नंबर 73, प्लांट नंबर 14/1, रकबा 540 वर्गफुट भूमि, कसेर पारा में शीट नंबर 72, प्लांट नंबर 102, रकबा 2800 वर्गफुट भूमि, मधुबन पारा में शीट नंबर 55, प्लांट नंबर 137, रकबा 1000 वर्गफुट भूमि, जिला पंचायत के सामने छोटे अतरमुड़ा में प्लांट नंबर 24/1 रकबा 3350 वर्गफुट भूमि, चांदमारी स्कूल के पीछे शीट नंबर 54, प्लांट नंबर 124, रकबा 2450 वर्गफुट भूमि तथा संजय काम्पलेक्स के पीछे शीट नंबर 44, प्लांट नंबर 189/1 में से रकबा 1800 वर्गफुट भूमि को खुली नीलामी प्रक्रिया के तहत आबंटन किये जाने प्रस्तावित किया गया है।
उक्त संबंध में यदि किसी हितबद्ध पक्षकार अथवा कोई भी व्यक्ति को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपना दावा-आपत्ति न्यायालय नजूल अधिकारी, रायगढ़ में सुनवाई तिथि 13 जून 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे तक स्वयं अथवा अपने अभिभाषक के द्वारा उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आपत्ति/दावा पर विचार नहीं किया जायेगा तथा प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
