कोरोना ने फिर बढ़ाई आफत, देश के इस शहर में 31 मई तक धारा 144 लागू…
नई दिल्ली । देश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसे लेकर सरकार और लोग काफी घबराए हुए हैं। भारत में फिलहाल कोरोना के 19,092 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामले अब देश के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत हैं। कोरोना पर रोकथाम के हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। ऐसे में एक बार फिर पाबंदियां लगनी शुरू हो गई हैं। दिल्ली से सटे यूपी के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
कोरोना के मामलों में इजाफे और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन की ओर से पाबंदियों को बढ़ाया जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। ये धारा 31 मई तक के लिए लागू रहेगी। साथ ही स्कूलों में परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का उचित रूप से पालन कराना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक बयान में कहा कि “उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी को भी विरोध प्रदर्शन या भूख हड़ताल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर पूजा और नमाज अदा करने की अनुमति भी नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों के परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लाउडस्पीकर का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना दुकानदार को लाउडस्पीकर या ऐसा कोई भी उपकरण किसी को भी बेचने या किराए पर लेने की अनुमति नहीं होगी।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
