रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षा तारीखों में बदलाव, 3 की जगह 13 मई को आयोजित होंगी परीक्षा…
रायपुरः पं. रविशंकर विश्वविद्यालय ने सोमवार को वार्षिक परीक्षा के तारीखों में बदलाव किया है। अब तीन मई को आयोजित होने वाली परीक्षा 13 मई को करवाई जाएगी। यानी जिन कक्षाओं की परीक्षा 3 मई को होने वाली थी, वह अब 13 मई को आयोजित होगी।
मिली जानकारी के अनुसार बीए और बीएससी की तीनों वर्ष की परीक्षा 3 मई को होने को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब विश्वविद्यालय ने उसमें संसोधन करते हुए 13 मई को आयोजित होगी।
ईद की वजह से लिया गया फैसला
जानकारी के मुताबिक तीन मई को देश भर में ईद मनाया जाएगा। इस दिन देश में अवकाश रहेगा। लिहाजा विश्वविद्यालय ने अपने परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव करते हुए 3 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करते हुए 13 मई को करवाने का फैसला किया है।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
