अवैध कबाड़ पर सख्त रायगढ़ पुलिस..4 टन अवैध कबाड़ जप्त..

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग दौरान शाम करीब 6:00 बजे उपरीक्षक एमडी जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, हमराह आरक्षक के साथ वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान घरघोड़ा की ओर से आ रही आईशर वाहन (मीडियम ट्रक) क्रमांक CG12- AQ0448 को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर वाहन का चालक वाहन को तेजी से तमनार की ओर जाने वाली रास्ते में मोड़कर भागने लगा जिसे स्टॉफ वाहन से पीछाकर तमनार चौक के पास पकड़ी । वाहन में करीब 4 टन कबाड़ जिसमें वाहनों के पार्ट्स, लोहा, टीन के टुकड़े लोड था । कबाड़ के संबंध में वाहन चालक दिलशाद खान पिता अब्दुल करीम खान उम्र 19 वर्ष निवासी इमलीडुग्गू थाना कोतवाली जिला कोरबा से पूछताछ करने पर कोरबा से पूंजीपथरा के किसी प्लांट में माल छोड़ने आना बताया है। वाहन में लोड माल के संबंध में कागजात की मांग करने पर चालक कोई कागजात नहीं होना बताया । वाहन में लोड़ कबाड़ चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर थाना पूंजीपथरा पुलिस द्वारा कबाड़ 4 टन कीमती ₹1,76,156 का जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

