किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी….. पुलिस कप्तान डी.आर.आंचला
अजीत यादव
छत्तीसगढ़ के मुँगेली पुलिस कप्तान डी.आर आंचला ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों की क्राइम मिटींग लिया जिसमें पुलिस कप्तान के द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कहा गया की जिस किसी का केस पेंटिग हैं उसे तत्काल पुरा करवाओ और जो भी फरियादी थाने मे आते हैं।वो डरे नहीं बल्कि बिना भय से आकर अपनी बाते हमारे सामने रखे ताकि हम फरियादी की जो भी हो सके सहयोग कर सके साथ महिला से संबंधित शिकायतें पर गम्भीरता से जांच कर त्वरित कार्यवाही करे ताकि कोई भी महिला प्रताड़ीत न हो कोई भी थाना व चौकी प्रभारियों की अगर मेरे पास कुछ भी शिकायत आयेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तत्काल कार्यवाही किया जायेगा पुलिस कप्तान डी.आर आंचला ने बताया की जिलो मे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे मिटींग समय समय पर लिया जाता है और साथ होली का त्यौहार आने वाले हैं इस पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया हैं जिस जिस स्थान व गांव मे चोरी,मारपीट, मडर ,बलवा हुआ हैं उस सभी स्थान को चिंहाकिंत करके वहां पुलिस पेट्रोलिंग लगातार करने व गस्त बढ़ाने सभी को हिदायत दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना न घट सके और सभी भाईचारे के साथ होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण मना सके इस अवसर पर डीएसपी साधना सिंह,एसडीओपी सालिकराम घृतलहरे,एस.आर.मिंच,एसडीओपी, माधुरी धीरही एसडीओपी, आर आई महेश्वर सिंह ,सभी थाना व चौकी प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ के लोग बैठक में मौजूद थे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
