वरिष्ठ पत्रकार पं.त्रियुगीकुमार दुबे जी को दी गई श्रद्धांजलि
जितेंद्र तिवारी
बिर्रा-वरिष्ठ पत्रकार, राजनीति के धुरंधरों में सुमार व कर्मकांडी विद्वान पं.स्व.त्रियुगीकुमार दुबे जी के प्रथम स्मरण (पुण्यतिथि) पर दुबे परिवार बिर्रा द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।पं जितेन्द्र तिवारी द्वारा विधिवत वार्षिक श्राद्ध क्रिया करायी गई। उनके पुत्र उमेश कुमार दुबे ने वार्षिक पिंड श्राद्ध किया गया।बारह ब्राह्मणों को भोजन कराकर नगद राशि, वस्त्रदान और स्मृति

चिन्ह स्वरूप कैलेंडर प्रदान किया गया।इस अवसर पर पुरोहित जितेन्द्र तिवारी,गीता राम तिवारी जी ने स्व.दुबे जी को राजनीति का अजातशत्रु बताते हुए कहा कि स्वर्गीय टी के दुबे जी का जाना बिर्रा के लिए क्या पूरे क्षेत्र के लिए बहुत ही क्षति व नुकसान है हमको तो पूरा क्षेत्र सुना लगता है दुबे जी में जो योग्यता थी वह बहुत कमो में पाया जाता है प्रायः वह सभी क्षेत्र में योग्य थे।वरिष्ठ पत्रकार के साथ साथ योग्य विद्वान पंडित कर्मकांड के अच्छे ज्ञाता के साथ-साथ निष्पक्ष बातें रखना वह कहीं जगह हो उनकी विद्वता हमेशा सामने दिखाई देती थी आज हम जो कुछ भी सीखें या कर रहे हैं वह उनके मार्गदर्शन व इस परिवार से मिला है,अनुशासन भी इस परिवार में झलकता है स्वर्गीय त्रियुगी कुमार दुबे मृदंग, तबला, रामलीला व नाटक के डायरेक्टर और हारमोनियम के सिद्धहस्त कलाकार भी थे एक दूसरे व्यक्ति को योग्य बनाने में उनकी कितनी अच्छी लगन थी किस प्रकार से वह एक दूसरे के ऊपर कृपा करना चाहते थे ऐसे व्यक्तित्व के वे धनी थे।इस अवसर पर गिरिजा कुमार दुबे, कांति कुमार दुबे,शैलकुमार दुबे,विजय कुमार दुबे, प्रदीप कुमार दुबे, मनोज कुमार दुबे,दिनेश कुमार दुबे,शैल त्रिवेदी,बी पांडे,दुर्गेश्वर तिवारी, रामकिशोर तिवारी,ह्रदय दुबे,गनेश्वर दुबे,संजय दुबे सोनू दुबे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
