यूं ही अवतार नहीं लेते भगवान -पं.विनोद दुबे
जितेंद्र तिवारी
दक्षिणमुखी हनुमान जी की पावनधरा डभराखुर्द में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण कृष्ण जन्मोत्सव की कथा
बिर्रा- दक्षिणमुखी हनुमान जी की पावन धरती पर पटेल परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कथावाचक पं.विनोद कुमार दुबे ने गजेन्द्र मोक्ष, वामनावतार, श्रीराम-श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान का अवतार यूं हीं नहीं होता। उन्होंने कहा कि जहां राम जी ने मर्यादा की रक्षार्थ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहलाए वहीं दूसरी ओर श्री कृष्ण जी ने नव भारतीय संस्कृति के लिए अनेक लीलाएं कर जन जन तक यह संदेश दिया है कि संसार के लिए कल्याणकारी हो। उन्होंने बली राजा के द्वारा दान की महिमा पर विस्तार से वर्णन किया कि राजा बली को अपना सब कुछ दान करने के बाद स्वयं भगवान उनके घर चौकीदार बनकर सदैव उनके सामने रहते हुए प्रतिदिन दर्शन देते रहे।आज कृष्ण जन्मोत्सव की सुंदर झांकी निकाली गई वहीं नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की….संगीत के माध्यम से श्रद्धालु झुमते नजर आए।आज कथा श्रवण करने डभराखुर्द बिर्रा के पुरोहित पं.जितेन्द्र तिवारी, विरेन्द्र दुबे, राजकुमार कश्यप (पूर्व सरपंच नगारीडीह), शत्रुघन पटेल, शिवनाथ पटेल,निलांबर सिंह,रमेश कुमार पटेल, लखनलाल चंद्रा,सुदामा चंद्रा, रामकृपाल पटेल, हरनारायण, पन्नालाल पटेल,अजय पटेल सहित भारी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित थे।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
