दुःखद खबर: रायगढ़ क्रिकेट जगत ने खोया सितारा, भाई जावेद खान के निधन से रायगढ़ क्रिकेट जगत में शोक की लहर…गोल्डी नायक के प्रतिनित्व में सारंगढ़ के सैकड़ो खिलाड़ियों ने खेलभाठा मैदान में मौन धारण कर दी श्रधांजलि….
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। रायगढ़ क्रिकेट जगत के सितारे और जिले के खिलाड़ियों के विशेष सहयोगी जावेद खान की आकस्मिक निधन से पूरे जिले के खिलाड़ियों में शोक की लहर फैल गयी है। सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में विभागीय क्रिकेट स्पर्धा आयोजन के दरमियान जब सूचना प्राप्त हुवी की हृदयाघात से निधन हो गया तो सहसा विश्वास करना मुश्किल था। पक्की खबर मिलने पर आयोजन समिति के संयोजक गोल्डी नायक,नावेद,सौरभ,शुभम, विश्वनाथ बैरागी समेत सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाई जावेद खान के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया,और उनके आत्मा की शांति के लिए दुवा मांगी।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
- सालिक राम ने दो टोकन में बेचा पूरा धान, शासन-प्रशासन की सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान.. - January 30, 2026
- राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: 10 से 25 फरवरी तक घरघोड़ा एवं रायगढ़ में सामूहिक दवा सेवन अभियान..हाथीपांव से बचाव के लिए हर पात्र व्यक्ति का दवा सेवन जरूरी..जिला पंचायत सीईओ ने विभागीय समन्वय से शत-प्रतिशत कवरेज के दिए निर्देश.. - January 30, 2026
