भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अधिवक्ताओं को मिला भाजपा का समर्थन….
रायगढ़: भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने आज सांसद निवास जाकर रायगढ़ सांसद गोमती साय को अधिवक्ता संघ के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि दिनांक 10 फरवरी को अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा के साथ तहसील कार्यालय में तहसीलदार सुनील अग्रवाल एवम उसके अधीनस्थ कर्मचारियों ने धक्का मुक्की और मारपीट की।
जिसकी लिखित शिकायत दिनाँक 11 फरवरी को थाना प्रभारी चक्रधर नगर को की गयी थी तथा अधिवक्ता संघ द्वारा भी एक शिकायत गोविंद प्रधान के विरुद्ध भी की गई थी। जिसने खुलेआम यह धमकी दी थी कि अधिवक्ताओं को दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे जबकि कर्मचारियों के शिकायत पर अधिवक्ताओं के खिलाफ गम्भीर धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है तथा 5 अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है।
विधि प्रकोष्ठ भाजपा ने सांसद महोदया से ये मांग की है की जितेंद्र शर्मा के शिकायत पर तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर को अपराध पंजीबद्ध करने हेतु आदेशित करे।
रायगढ़ सांसद गोमती ने आश्वासन दिया है कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी तथा दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी आज के कार्यक्रम में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र यादव,जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ सुनील थवाईत सह संयोजक सुमित रावलानी वरिष्ट अधिवक्ता शरद पांडेय, सी.एम.नामदेव,शकुंतला चौहान,हेमा भट्ट,वन्दना केशरवानी,प्रदीप राठौर, अजित पटेल,आकाश मिश्रा एव अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
- सालिक राम ने दो टोकन में बेचा पूरा धान, शासन-प्रशासन की सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान.. - January 30, 2026
- राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: 10 से 25 फरवरी तक घरघोड़ा एवं रायगढ़ में सामूहिक दवा सेवन अभियान..हाथीपांव से बचाव के लिए हर पात्र व्यक्ति का दवा सेवन जरूरी..जिला पंचायत सीईओ ने विभागीय समन्वय से शत-प्रतिशत कवरेज के दिए निर्देश.. - January 30, 2026
