एसडीएम श्री भारद्वाज हुए सम्मानित
बिर्रा- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय इ आर ओ सम्मान से कोटा एसडीएम टी आर भारद्वाज को सम्मानित किया गया इनके सम्मानित होने की खबर मिलते ही बिर्रा क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई ।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले के निर्देशानुसार बिलासपुर कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस में राज्य स्तरीय सम्मान के लिए बिलासपुर संभाग से एक मात्र निर्वाचन क्षेत्र में मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज को 21 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय इ आर ओ सम्मान से मनद प्रमाण पत्र एवं विजेता शील्ड से सम्मानित किया गया है। यह कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज के लिए संभाग में यह पहला कोटा एसडीएम को इतनी बड़ा सम्मान मिला है। यह कोटा एसडीएम के लिए सबसे बड़ी

उपलब्धि है तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोटा एसडीएम तुलाराम को सबसे बड़ी सम्मान मिलने पर इस क्षेत्र के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं मित्रजनों में हर्ष व्याप्त है। प्रसन्नता व्यक्त करने वाले मे रमाशंकर अमित हरिशंकर, अधिवक्ता लक्ष्मी बंजारे, चित्रभानु पाण्डेय घनश्याम कर्ष बुधेश्वर कश्यप अवधबिहारी, सुरेश कुमार, देवप्रसाद भारद्वाज, बिहारी, अशोक देवांगन,बुद्धेश्वर कश्यप, जितेन्द्र तिवारी,उमेश दुबे,सम्मेलाल यादव, दिनेश थवाईत, मनबोध पटेल, डॉ ईश्वर शुक्ला, डॉ कुश पटेल,साकेत शुक्ला, कृष्णा कश्यप,फिरतराम साहू,एफ एल साहू सरजी,मनोज तिवारी, रामलाल बघेल, रामचन्द्र सहित सभी शुभचिंतकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
