सिंगारपुर की बेटी नीलकुमारी नायक कर रही हैं उड़ीसा में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन…सिंगारपुर की
सुवर्ण भोई..
रायगढ़। ..बरमकेला ब्लॉक से लगे उड़ीसा कोंडपल्ला गांव की युवा नेत्री नीलकुमारी नायक जो अंबाभोना जनपद पंचायत ब्लॉक अध्यक्ष रह चुकी हैं।इस बार जिला पंचायत सदस्य बीजेडी से अपना पर्चा दाखिल कर चुनाव लड़ रही है।
नीलकुमारी नायक जो सारंगढ़ छत्तीसगढ़ के सिंहारपुर की मूल निवासी हैं।
जिनका ससुराल कोंडपल्ला निवासी वरुण नायक की पत्नी है। नीलकुमारी को ससुराल में राजनीति में आने की प्रेरणा और साथ मिला।जो आज उभरती हुई युवा नेत्री के रूप में सामने आ रही है। भटली विधायक और मंत्री सुशांत सिंग के नेतृत्व में भटली विधानसभा के सरपंच, पंच, बी डी सी, डी डी सी चुनाव इस बार फिर बीजेडी को लीड करने का अनुमान है।
जिला परिषद की प्रार्थिनी नीलकुमारी नायक सबसे पहले संखनाद करते हुए शंख ध्वनि से वातावरण को प्रफुल्लित कर चुनाव प्रचार आरंभ कर दी।
चुनाव प्रचार के इस अभियान में रसिक साहू पूर्व सरपंच,रघुनाथ अंबाभोना ब्लॉक अध्यक्ष बीजेडी,कैलाश बारीक बी ज द छात्र अध्यक्ष,मंटू बढ़ाई बिजू युब जनता दल जिला सचिव, भरत साहू बी ज द ब्लॉक उपाध्यक्ष,गणेश सा बी ज द ब्लॉक उपाध्यक्ष,परेश महानंद आई टी सेल बिजु छात्र संघ,संतोष साहू बीजु जनता दल छात्र पंचायत अध्यक्ष,श्रीमंत साहू, डूलामणी पटेल पूर्व सरपंच कोंडपला जैसे सक्रिय कार्यकर्ता सामिल रहे।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
