कल से शुरू होंगी 12वीं कक्षा की परीक्षाएं, प्रश्नपत्र,उत्तरपुस्तिकाएं, आंसरशीट सम्बंधित जानकारी के लिए पूरा पढ़ें…
जगन्नाथ बैरागी
रायपुर-छत्तीसगढ़ में कोरोना के बीच परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब परीक्षाएं ली जा रही है. कल से 12वीं कक्षा की परीक्षा जारी हो जाएंगी. परीक्षा केंद्रों से विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटे जाएंगे. 1 जून से 5 जून तक प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटे जाएंगे. जानकारी के मुताबिक एक साथ सभी विषयों के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएगी.
कल से 12वीं की परीक्षाएं होंगी शुरू-
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका ले जाने के पांच दिन के अंदर जमा करना होगा. विद्यार्थी जिस स्कूल में पढ़ते हैं, वहीं से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका मिलेगा. सभी विषय का एक साथ पांच दिन के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा.
बांटे जाएंगे प्रश्नपत्र-उत्तर पुस्तिकाएं-
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने कहा कि 12वीं कक्षा के जो विद्यार्थी समय पर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करेंगे, उन्हें फ़ेल माना जाएगा. प्रदेशभर से 12वीं कक्षा के 2,86,809 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र परीक्षा ऑफ़लाइन ही ली जाएगी, लेकिन विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से नहीं बल्कि अपने घरों से परीक्षा देंगे.
कल से 12वीं की परीक्षा के प्रारंभ है. विद्यार्थियों को पांचों विषय का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एक साथ दे दी जाएगी. इसके लिए एक जून से पांच जून तक डेट निर्धारित की गई है. परीक्षार्थी जिस स्कूल में पढ़ते हैं. उसी स्कूल से परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका और प्रश्न पत्र दिया जाएगा.
10 दिन में जमा हो जाएगी उत्तर पुस्तिका –
निर्धारित पांच दिनों में से परीक्षार्थी जिस दिन प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका ले जाते हैं. उस दिन से पांच दिन के भीतर अपने स्कूल में ही उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा. इस तरह 10 दिन में उत्तर पुस्तिका जमा हो जाएगी. इस बार प्रदेश के सभी ज़िलों से 2,86,809 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
