रायगढ़

रायगढ़ के हास्य कलाकार तरुण बघेल छत्तीसगढ़ी फिल्मों घर चुने गये सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन…प्रेमयुद्ध में उनके निभाए हास्य भूमिका के लिए दिया गया छत्तीसगढ़ी सिनेमा का बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड…

रायगढ़ । बॉलीवुड की तर्ज पर छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण के लिए छालीवुड के नाम से देश दुनियां में सुर्खियां बटोर रही छत्तीसगढ़ी फिल्मों का फेयर अवार्ड सेरेमनी 2022 का भव्य रंगारंग आयोजन राजधानी रायपुर में हुआ। जिसमे छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सितारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी और फिल्मों से जुड़े विभिन्न केटेगरी के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली कलाकारों को अवार्ड दिए गए।

इसी श्रंखला में अंचल के जाने – माने लोकप्रिय हास्य कलाकार तरुण बघेल छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन चुने गए। हाल ही में प्रदर्शित निर्माता आशीष शर्मा व निर्देशक सुमित मिश्रा की ब्लाक-बस्टर फिल्म प्रेमयुद्ध में उनके निभाए हास्य भूमिका के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ी सिनेमा का बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड दिया गया है।

ऑर्बिट मिडिया राजधानी रायपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम साइंस कालेज रायपुर में 18 जून को छालीट्यूब अवार्ड सेरेमनी 2022 का आयोजन किया गया जिसमें रायगढ़ के प्रख्यात हास्य कलाकार उनकी फिल्म प्रेमयुद्ध के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का अवार्ड मिला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोकप्रिय जसगीत गायक दिलीप षडंगी , फिल्म डाइरेक्टर मनोज वर्मा , सतीश जैन , मोहन सुंदरानी ,डॉ अजय सहाय , राजेश अवस्थी , फिल्म पी आर ओ दिलीप नामपल्लीवार सहित छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सितारे मौजूद रहे। नगर निगम रायगढ़ के ब्रांड एम्बेसेडर तरुण बघेल को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन अवार्ड मिलने पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक , महापौर जानकी काटजू , डॉ राजू अग्रवाल , जे एस पी के डॉ योगेंद्र चौबे ,पंडित सुनील वैष्णव , वसीम खान ,नेतराम यादव , मनहरण सिंह ठाकुर , सुनील दत्त शर्मा ,विवेक तिवारी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

श्री बघेल ने मोर संग चलव ,रंगोबती ,रौताइन , बाप बड़े न भैया सबले बड़ा रुपइया , फुलवा , आजा नदिया के पार , साथी रे , घर द्वार , प्रेम युद्ध सहित लगभग दर्जन भर फिल्मों विभिन्न भूमिकाओं में लोगों का भरपूर मनोरंजन कर चुके है वंही फिल्म बरखा , पटी तो पटी नहीं तो ? ,शहरवाली तोला बनाहु घरवाली ,मया होगे चोरी चोरी ,चौपट राजा व मोर माटी ओ टी टी प्लेटफार्म पर आने वाली सीरियल रंधनी खोली प्रदर्शन की तैयारी में है। विगत चार दशक से नाटक व फिल्मों सहित सामाजिक क्षेत्र में सक्रीय रहे श्री बघेल जे एस पी एल फॉउण्डेशन में सेवा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *