थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा शराब बिक्री करने वाले लोगों पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक लगातार कार्यवाही…

IMG-20251211-WA0003.jpg

बिलाईगढ़ क्षेत्र बगलोटा गांव में छापामार कार्यवाही कर 04 आरोपियो 1 दुर्गा रॉय पति संतोष राय उम्र 39 वर्ष 2. धुरवा लाल नवरत्न 57 वर्ष 03 अजय सिंह नवरत्न उम्र 29वर्ष 04 हेम कुमार नवरत्न उम्र 39वर्ष सभी साकिनान बगलोटा थाना बिलाईगढ़ किया गया गिरफ्तार आरोपीयो से कुल 311 लीटर महुआ शराब को किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे,अनुभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा थाना सरसींवा स्टॉप वह पुलिस कार्यालय स्टाफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 10,12,25 को मुखबिर से सूचना पर थाना बिलाईगढ़ के ग्राम बगलोटा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण के कब्जे से कुल 311 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब कीमती 31100 रू को समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ,जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

आरोपियों के मकान में रखे भारी मात्रा में लहान को भी नष्ट किया गया

Recent Posts