छत्तीसगढ़: “घर में मेरा व मेरी बहन का हक है”: कोरे कागज पर हस्ताक्षर न करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से किया वार….
भिलाई। प्रापर्टी विवाद के चलते कोरे कागज पर हस्ताक्षर न करने पर बीती रात भाई ने भाई पर चाकू से वार कर दिया। पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि एकता चौक गुरूद्वारा के पीछे निवासी 21 वर्षीय अनुराग जैन कल रात्रि 11 बजे होटल से खाना खाकर अपने घर में लौटा और कमरे में था तभी उसका भाई जयंत जैन कमरे में आया और उसे घर से निकल जाने कहा। जयंत उसे बोला कि इस घर में मेरा व मेरी बहन का हक है इसलिए तू यहां से अभी निकल जा। अनुराग ने विरोध किया तो जयंत एक कोरा पेपर लाकर बोला इस पर साईन कर। अनुराग ने इंकार किया तो जयंत ने चाकू से अनुराग के पेट में वार कर दिया। अनुराग वहां से भाग कर अपने दोस्त किशन के घर पहुंचा और उसके साथ देर रात थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है। अनुराग ने बताया कि जयंत उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था, उसका चचेरा भाई आशीष जैन भी घर में मौजूद था, जिसके बीचबचाव से अनुराग वहां से निकल भागने कामयाब हुआ। पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
