गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..!

IMG-20251214-WA0042.jpg

सारंगढ़: सारंगढ़ के प्रशिद्ध गोमर्डा अभ्यारण के पास ग्राम मल्दा ब मे हिरण प्रजाति की शांभर की मौत की खबर आ रही है।
आज सुबह राहगीरों ने मीडिया को सूचना दी की बंजारी मंदिर के ऊपर बरमकेला रोड मे वन्य जीव शाभर मृत हालत मे है जिस पर हमारे संवाददाता द्वारा तत्काल वन विभाग के रेंजर को दूरभाष के माध्यम से जानकारी पहुंचाया गया है।
प्रथम दृष्टया वाहन के टकराने से मौत होना लग रहा है।
बहरहाल वन विभाग की टीम मौके वारदात पर पहुंचकर विधिवत कार्रवाई कर रही है।

क्या कहते है रेंजर

हमें मीडिया के तहत जानकारी मिली, प्रथम दृष्टिया वाहन से टक्कर से मौत होना लग रहा है, जांच उपरान्त ही पुस्टि की जा सकेगी।

Recent Posts