सावधान: सारंगढ़ के प्रतापगंज में एक युवक हुवा कोरोना पॉजिटिव.. जानिए पूरे जिले की वर्तमान स्थिति…

PicsArt_12-14-06.08.50.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। जिले में कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। आज जिले में 2 नये कोविड-19 के मरीज मिले हैं। वहीं 4 मरीज आज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 70 पर पहुंच गई है। वहीं जिले में रिक्त बेडों की बात करें तो जिले में 592 नार्मल बेड, 1132 ऑक्सीजन युक्त बेड और 132 आईसीयू बेड खाली है। जिले में आज 1847 सैंपलों की जांच की गई। वहीं 4 नये मरीजों की होम आईसोलेशन व भर्ती प्रक्रिया जारी है।

Recent Posts