राष्ट्र सेवा की भावना सब में होती है , जरुरत है बस उसे जागृत करने की – गगन जयपुरिया
जितेंद्र तिवारी
बिर्रा- शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बन्ध डा. सुशील कुमार एक्का समन्वयक एवं जिला समन्वयक प्रो. बी. के. पटेल के निर्देशानुसार शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा के प्राचार्य के संरक्षण में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैलाश टाइगर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन 11/12/2021 से 17/12/2021 तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनौद में आयोजित किया गया I जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया के द्वारा किया गया I कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती जी की पूजा व दीप प्रज्वलन से की गई स्वागत भाषण
महाविद्यालय की प्राचार्य डा. प्रभा गुप्ता द्वारा दिया गया । गगन जयपुरिया ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का सर्वोत्तम माध्यम है I इससे नेतृत्व क्षमता का विकास होता है एवं प्रबंधन कुशलता विकसित होती है विद्यार्थी जीवन से ही समाजोपयोगी कार्यों में लगे रहने से उनमें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है ।उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच छबि डड़सेना ,कीरित डड़सेना , सोनू जायसवाल , विशाल सराफ उपस्थित थे I राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा 7 दिनों का विशेष शिविर का आयोजन पूर्णतः आवासीय है I शिविर में दल नायक विवेक पटेल , सह दल नायक खिरेन्द्र डड़सेना थे I शिविर में 33 छात्र-छात्राए उपस्थित रहकर अपना योगदान दे रहे है I
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
