छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया है, जनता सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव के माध्यम से कांग्रेस सरकार को सिखाएगी सबक-ओपी चौधरी..ओपी चौधरी, उमेश अग्रवाल सहित बीजेपी के बड़े नेताओं ने सविता हरिप्रिया के पक्ष में मांगा वोट,कांग्रेस सरकार की गिनाई खमियाँ..

IMG-20211215-WA0065.jpg

रायगढ़। सारंगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 01 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सविता हरिप्रिया के पक्ष में पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने नुक्कड़ सभा ली। अपने संबोधन में ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार की जमकर खिंचाई की उन्होंने कहा जब से कांग्रेस सरकार आई है पूरा छत्तीसगढ़ जुआ सट्टा और शराब में डूब गया है। इससे सारंगढ़ भी अछूता नही है। सारंगढ़ के युवा वर्ग सट्टा और जुए की लत के साथ शराब में पूरी तरह बर्बाद हो रहे हैं। प्रदेश सरकार गरीबों के आवास बनाने में विफल रही है। बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया गया, स्व सहायता समूह के कर्ज माफ नहीं किए गए। कांग्रेस सरकार में 21000 महिला स्व सहायता समूह बेरोजगार हो गए जिसका दंड कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया है और जनता सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव के माध्यम से कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी। ओपी चौधरी ने कहा कि एमबीए पास पढ़ी-लिखी महिला श्रीमती सविता अरविंद हरिप्रिया के नेतृत्व में सारंगढ़ नगर पालिका एक आदर्श नगर पालिका बनेगा। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में गरीबों की आवाज़ बन रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने गरीबों के आवास निर्माण बंद कर दिए हैं किसान रो रहे हैं, बेरोजगार दुखी हैं, और आम जनता सट्टे की गिरफ्त में है। भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगरपालिका से सट्टेबाजों, गांजा तस्करों का और शराब तस्करों का सफाया करना जरूरी है इसके लिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान में मोहर लगाकर पढ़ी लिखी भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सविता अरविंद हरिप्रिया को प्रचंड मतों से निजी बनाएं। जिससे कि सारंगढ़ का नगर पालिका का विकास संभव हो सके।

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सविता हरिप्रिया ने कहा जीतने के बाद वह वार्ड में पार्षद कार्यालय प्रारंभ करवाएंगे जहां नगर पालिका के कर्मचारी समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर करेंगे वार्ड वासियों को किसी काम के लिए सारंगढ़ जाना नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप सारंगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास करेंगे और वार्ड क्रमांक 1 को सर्वाधिक विकसित वार्ड बनाएंगी आभार प्रदर्शन भाजपा नेता अरविंद हरिप्रिया ने किया।

अरविंद हरिप्रिया ने कहा कि सरकार बोरे के लिए किसानों को खून के आंसू रुला रही है बेरोजगारों को भत्ता नहीं दे रही है आवास योजना का क्रियान्वयन नहीं कर रही है संपत्ति का आधा नहीं किया ना ही बिजली बिल आधा किया यह गंगाजल हाथ में लेकर झूठ बोलने वालों की सरकार है जनता इसे सबक सिखाएगी। इस अवसर पर सैकड़ों की तादात पर महिलाएं तथा युवा वर्ग उपस्थित रहे जिस हिसाब से आम जनता का समर्थन सविता हरि प्रिय को मिल रहा है।

Recent Posts