रायगढ़: स्टेट सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस, बहतराई-बिलासपुर के लिये रायगढ़ से दो हॉकी खिलाडिय़ों का चयन…

IMG-20211209-WA0035.jpg

रायगढ़, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर में सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिये बिलासपुर में 07 से 10 अक्टूबर 2021 तक राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था। 17 वर्ष आयु वर्ग में जिला रायगढ़ के ग्राम सोनासोरी, लैलूंगा के फोलरेन्स एक्का एवं कमलेश केरकेट्टा का चयन स्टेट सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस, बहतराई-बिलासपुर के लिये किया गया है। दोनों चयनित खिलाडिय़ों को कलेक्टर रायगढ़ एवं जिला प्रशासन ने बधाई और शुभकामनाएँ दी।
रायगढ़ स्टेडियम में दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2021 को कलेक्टर रायगढ़ की अध्यक्षता में समिति गठित कर, जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित की गई थी, जिसमें अच्छे प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय चयन ट्रायल हेतु किया गया था।
यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगी जिसमें हॉकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिकाओं को खेल का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक-बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं खेल विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। दोनों खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि के लिये कु. नीरावती मिंज, व्यायाम शिक्षक, शा.उ.मा.वि. झगरपुर, लैलूंगा, श्रीमती एजिला टोप्पो, हॉकी प्रशिक्षक, रायगढ़ स्टेडियम एवं श्री तापस चटर्जी, सचिव, जिला हॉकी संघ, रायगढ़ का विशेष योगदान रहा।

Recent Posts