रायगढ़: नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2021 नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए श्री दिलीप कुमार रवि व्यय प्रेक्षक नियुक्त…निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों के लिए मोबाईल नंबर पर व्यय प्रेक्षक से कर सकते है संपर्क…

images-11.jpeg

रायगढ़, छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत रायगढ़ जिला हेतु नगर पालिक निगम रायगढ़ वार्ड क्रमांक 9 एवं 25 तथा नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के समस्त वार्डों के निर्वाचन हेतु वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री दिलीप कुमार रवि मोबा.नं.79879-72712 को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। निर्वाचन व्यय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इनके सहयोग के लिए सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल मोबा.नं. 96916-18030 को लाइजनिंग आफिसर बनाया गया है।

Recent Posts