छ.ग.गृह निर्माण मंडल के हितग्राही बकाया राशि करें जमा…

IMG-20211209-WA0034.jpg

रायगढ़, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा धरमजयगढ़ में कुल 127, घरघोड़ा में 179, पुसौर में 127 एवं खरसिया में कुल 252 अटल आवास भवनों का निर्माण किया गया है। उक्त कालोनी के हितग्राहियों को बकाया राशि जमा करने हेतु मंडल द्वारा कई सूचना दिए गए है परंतु जमा नहीं किया जा रहा है। उपरोक्त कालोनियों के बकायादार आबंटियों को सूचित किया गया है कि कार्यालय छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संपदा प्रबंधक प्रक्षेत्र रायगढ़ में उपस्थित होकर बकाया राशि मय ब्याज का अविलम्ब भुगतान करें जिससे भवन की रजिस्ट्री निष्पादन कर आधिपत्य सौंपा जा सकें। भुुगतान न होने की स्थिति में मंडल

Recent Posts