कॉलेज जा रही 19 साल की छात्रा को बाइक में उठा ले गए बदमाश, सुनसान जगह पर किया गैंगरेप….
भरतपुर, राजस्थान। भरतपुर में 19 साल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया की 29 नवंबर को वह कॉलेज जा रही थी। तभी उसी के गांव के रहने वाले दो युवक हिम्मत और भगवान मोटरसाइकिल पर आए।
सुनसान इलाके में दोनों ने लड़की का हाथ पकड़ा और उसका मुंह बंद कर उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। हिम्मत ने लड़की के मुंह पर कपड़ा लगाकर उसे बेहोश कर दिया और दोनों युवक लड़की को रूपवास थाना इलाके के जंगलों की तरफ ले गए। जहां उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया।
जब पीड़िता ने दोनों का विरोध किया दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी की अगर वह किसी को इस घटना के बारे में बताएगी को वह उसके परिवार को जान से मार देंगे।
दोनों आरोपी दुष्कर्म के बाद पीड़िता को कॉलेज के पास ही छोड़ कर चले गए। पीड़िता ने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया। घटना के दूसरे दिन पीड़िता की सहेली उसके घर पहुंची और पीड़िता के परिजनों से उसके 29 तारिख को कॉलेज नहीं आने का कारण पूछा। इसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।
इस पर पीड़िता के परिजनों ने 2 दिसंबर को उच्चैन थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी लेकिन पीड़िता के परिजनों का कहना था कि उन्हें थाने से डरा धमका कर भगा दिया। दुष्कर्म के तीन दिन बाद भी जब पीड़िता का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया तो परिजन एसपी के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में उच्चैन थाना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। गैंगरेप पीड़िता जब आरोपियों की शिकायत करने थाने पहुंची तो उसे SHO श्रवण पाठक ने धमका कर वहां से रवाना कर दिया। इसके बाद पीड़िता SP देवेंद्र विश्नोई के पास पहुंची और पूरी घटना के बारे में बताया। इस पर एक्शन लेते हुए एसपी ने देर रात उच्चैन थाना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
