इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी में एक भारतीय का नाम… शाहीन अफरीदी को छोड़ा पीछे…
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में चार विकेट लेने वाले अश्विन इस साल टेस्ट के सबसे सफल गेंदबाज बन चुके हैं। अश्विन ने अब तक आठ मैचों में 48 विकेट अपने नाम किए हैं और एक बार फिर उनके पास एक साल में 50 विकेट पूरे करने का मौका है।
वो इससे पहले तीन बार एक साल में 50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2015 से लेकर 2017 तक यह कारनामा किया था। इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ा है। अफरीदी ने अब तक नौ मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं।
अश्विन ने इस साल 15 पारियों में 342.4 ओवरों की गेंदबाजी की है और 810 रन दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 69 मेडन ओवर फेंके हैं और हर 43वीं गेंद पर विकेट लिया है। एक पारी में उनका सबसे बेहतरीन गेंदबाजी रिकॉर्ड 61 रन देकर छह विकेट रहा है। वहीं उनका औसत 16.87 का रहा है और उन्होंने तीन बार पांच विकेट झटके हैं।
2016 में किया था कमाल अश्विन के करियर में 2016 का साल सबसे बेहतरीन रहा था। इस साल उन्होंने 12 मैचों में 72 विकेट लिए थे और 23.90 के औसत से विकेट झटके थे। उन्होंने आठ बार पांच विकेट और तीन बार एक मैच में 10 विकेट भी लिए थे। इस साल उन्होंने एक मैच में 140 रन देकर 13 विकेट अपने नाम किए थे, जो 2016 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वहीं एक पारी में उन्होंने 59 रन देकर सात विकेट लेने का कारनामा भी किया था।
टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 81 मैच में 423 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि कपिल देव ने 131 मैच में 434 विकेट लिए थे। वहीं अनिल कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट झटके थे। अश्विन अभी कपिल देव से 11 विकेट पीछे हैं, जबकि उन्हें अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी है। इसके बाद अफ्रीका दौरे में भी उन्हें पहले टेस्ट में खिलाया जा सकता है। अगर अश्विन इन दो मैचों की तीन पारियों में कुल 12 विकेट ले पाते हैं तो कपिल देव से आगे निकल जाएंगे और इसी साल भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन जाएंगे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
