रायगढ़: वातावरण को स्वच्छ बनाने डाकघर चला रहा स्वच्छता पखवाड़ा…

IMG-20211129-WA0145.jpg

रायगढ़, अधीक्षक डाकघर रायगढ़ द्वारा 16 से 30 नवम्बर 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पोस्टल कालोनी रायगढ़ में संभागीय कार्यालय रायगढ़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों अश्वनी कुमार अनंत, शोभित श्रीवास्तव, प्रवीण बंसल,डोरी लाल पटेल, जगदीश प्रसाद श्रीवास, लिंगराज चौधरी, दुधनाथ जांगड़े, दामोदर साहू, रीनू पटेल, प्रभा देवांगन, कु.इंद्रजिनी कुजूर, गजानन सिदार एवं रूपेश कुमार गुप्ता द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Recent Posts