मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की कार्यवाही….डेढ किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार…

IMG-20211125-WA0103-780x470.jpg

रायगढ़ । दिनांक 24/11/2021 को मुखबिर सूचना पर लैलूंगा पुलिस द्वारा लमडांड-ऐंकरा मार्ग पर नाकेबंदी कर ओडिसा से बाइक पर गांजा ला रहे आरोपी को पकड़ा गया है । आरोपी के पास से डेढ किलो गांजा बरामद हुआ है जिसे आरोपी द्वारा अवैध बिक्री के लिए चोरी छिपे ओडिसा से लेकर आना बताया है । जानकारी के अनुसार दिनांक 24/11/2021 को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय को मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम लमडांड़ की ओर एक व्यक्ति काले रंग की डिस्कवर मोटरसाइकिल में गांजा लेकर बिक्री करने के ‍लिए घूम रहा है । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर हमराह स्टाफ के साथ कार्रवाई के लिए रवाना होकर ग्राम लमडांड-ऐंकरा मार्ग पर नाकाबंदी किये । नाकाबंदी दौरान *मोटरसाइकिल क्रमांक OD 16 B 1440* के चालक आते मिला जिसे रुकवा कर कड़ी पूछताछ करने पर बिक्री करने गांजा रखना बताया ।

आरोपी की तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे की मोटरसाइकिल क्रमांक OD 16 B 1440 की डिक्की से 1.5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । *आरोपी मोखियानंद दास पिता ओमानंद दास 28 वर्ष ग्राम राजबहाल थाना लेफरीपारा जिला सुंदरगढ़ (ओडिसा)* से *डेढ किलो गांजा कीमती 10,500 रूपये* तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल OD 16 B 1440 बजाज डिस्कवर रंग काला को जप्त कर धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय, आरक्षक जॉनप्रकाश टोप्पो, मयाराम राठिया, प्रहलाद भगत, राजु कुमार तिग्गा, चमर साय भगत, महिला आरक्षक शशिकला कुजूर की अहम भूमिका रहा है ।

Recent Posts