माँ मंगला इस्पात प्रा. लि. के कर्मचारी हड़ताल पर…

IMG-20211125-WA0033.jpg

रायगढ़. 25/11/2021 को माँ मंगला इस्पात प्रा. लि. नटवरपुर के कर्मचारी अपनी जायज मांग के लिए हड़ताल पर. कई कर्मचारियों का कहना है कि कई सालों की सर्विस के बावजूद भी उन्हें आज के महंगाई के जमाने में जो मजदूरी दी जाती है वह राशि बहुत कम है जिससे परिवार का जीवन यापन करना बहुत कठिन हो रहा है हमें शासन दवारा निर्धारित मूल्य पर वेतन दिया जाय व हमारी सैलरी बढ़ानी चाहिए.

मजदूरों ने कहा की हमारी मांगे पूरी नहीं होने पर हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे मजदूरों में भारी आक्रोश दिखाई दे रही है।

Recent Posts