रायगढ़:- चोरी करने की नीयत से घर मे घुसे अपचारी बालक को भेजा गया सुधार गृह…

images-78.jpeg

रायगढ़ । खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बिजली ऑफिस के पीछे बीती रात्रि एक चोर बिल्डिंग में चोरी करने की नीयत से घुसा, जहां निवासरत बैंक मैनेजर आनंद प्रकाश मिंज को किसी की आहट सुनाई दी। इस पर उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो चोर अपने औजार छोड़कर, वहां से नौ दो ग्यारह हो गया।

इसकी सूचना रात में ही तत्काल चौकी प्रभारी जी.पी. बंजारे को दी गई, जिस पर वे अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां प्राथमिक जांचकर मामला दर्ज किया गया। वही उसी रात्रि पुनः भोर सुबह फिर से हाउसिंग बोर्ड परिसर में घुसकर, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को तोड़फोड़ की गई, जहां उपस्थित चौकीदार को जान से मारने का प्रयास किया गया। जिस पर एक और धारा पंजीबद्ध कर उक्त मामले को जांच में लिया गया। जांच दरम्यान तथा सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर अपचारी बालक द्वारा घटनकारित करना पाया गया, जिस पर विधिसम्मत
कार्यवाही कर बाल सुधार गृह भेजा गया।

Recent Posts