सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी…
सारंगढ़।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘विकसित भारत गारंटी फॉर राष्ट्रीय आजीविका मिशन’ (ग्रामीण) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडल स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता और कार्यक्रम प्रभारी निखिल बानी (जिला कोषाध्यक्ष) ने योजना के रोडमैप और इसके दूरगामी लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
स्वरोजगार और कौशल विकास पर केंद्रित है VBG-RAM G:
कार्यशाला को संबोधित करते हुए निखिल बानी ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का आर्थिक रूप से सशक्त होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि, “VBG-RAM G योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आजीविका, स्वरोजगार और कौशल आधारित आय के अवसर सृजित करने की दिशा में एक निर्णायक पहल है। इसका उद्देश्य हर हाथ को काम और हर परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।”
बहनों को आत्मनिर्भर बनाएगी योजना: दीनानाथ खूंटे
जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ खूंटे ने योजना के सामाजिक पहलू पर जोर देते हुए कहा कि यह मिशन विशेष रूप से स्व-सहायता समूहों की बहनों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि गरीबों को सीधे रोजगार से जोड़कर और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।
कार्यकर्ताओं ने लिया जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का संकल्प-
कार्यशाला में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। समापन सत्र में सभी उपस्थित सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि योजना की जानकारी गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाई जाएगी ताकि अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में इनकी रही प्रमुख उपस्थिति:
मंडल अध्यक्ष रामेश्वर पूरी, महामंत्री श्याम टंडन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश अजगले, पूर्व महामंत्री बृहस्पति यादव, लखन वर्मा, प्रकाश अग्रवाल, रोहित बसंत, मुकेश टंडन, अमर महिलाने, विजय पटेल, डी. रोशन खूंटे, ओमकार बघेल, और दासबाबू सहित सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लक्ष्य:
ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों को आत्मनिर्भरता की मुख्यधारा से जोड़ना।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
