शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात..
सारंगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम विद्यार्थियों के उत्साह और रचनात्मकता का केंद्र बना। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच अतिथियों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय उपस्थित रहे, जबकि कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
विद्यार्थियों के आत्मविश्वास का आधार हैं ऐसे आयोजन: संजय भूषण पांडेय
समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि वार्षिक उत्सव केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा, “किताबी ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का संचार होता है। हर शासकीय विद्यालय में ऐसे आयोजन नियमित होने चाहिए ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिल सके।”
बुनियादी सुविधाओं के लिए पहल,जल्द बनेगा अतिरिक्त कक्ष-
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता से अतिथियों को अवगत कराया। इस मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री पांडेय ने आश्वासन दिया कि आगामी बजट में विद्यालय के लिए अतिरिक्त कक्ष के निर्माण को प्राथमिकता से शामिल कराया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचे का मजबूत होना अनिवार्य है।
कलेक्टर ने थपथपाई बच्चों की पीठ-
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक सजग और कुशल नागरिक बनना है। विद्यालय की प्रिंसीपल विभावरी सिंह ठाकुर और हितेश अजगल्ले ने भी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन
वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और सामाजिक संदेशों पर आधारित नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
खास बात:-
जिला पंचायत अध्यक्ष के आश्वासन के बाद विद्यालय परिवार और ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है, क्योंकि अतिरिक्त कक्ष बनने से पठन-पाठन की समस्या दूर होगी।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
