डूमरमूड़ा और गुड़गाहन में ‘विधिक जागरूकता शिविर’..जिला न्यायाधीश ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर, ग्रामीणों ने ली मतदाता शपथ..
रायगढ़:
न्याय सबके लिए सुलभ हो, इस उद्देश्य के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ तथा न्यायपथ लीगल वेलफेयर एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत डूमरमूड़ा एवं गुड़गाहन में वृहद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
न्यायाधीशों की गरिमामयी उपस्थिति
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री दिलेश कुमार यादव (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) उपस्थित रहे। साथ ही माननीय श्री जितेंद्र कुमार ठाकुर (द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश) और माननीय श्री श्याम कुमार साहू (पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश) की उपस्थिति में कानून की बारीकियों को सरल भाषा में समझाया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ और विधिक ज्ञान
चूंकि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है, अतः कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित जनसमूह को निष्पक्ष और जागरूक मतदान के लिए मतदाता शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई:
मोटर वाहन अधिनियम: सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का महत्व।
अत्याचार निवारण (SC/ST Act): सामाजिक समानता और कानूनी संरक्षण।
टोनही प्रताड़ना अधिनियम: अंधविश्वास के खिलाफ कड़े कानून।
नशामुक्ति: शराब और अन्य व्यसनों से समाज को मुक्त करने का आह्वान।
निःशुल्क विधिक सहायता और महिला अधिकार-
माननीय श्री जितेंद्र कुमार ठाकुर ने ग्रामीणों को बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है, ताकि धन के अभाव में कोई न्याय से वंचित न रहे। वहीं, माननीय जिला न्यायाधीश श्री दिलेश कुमार यादव ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि महिलाएं जागरूक होकर ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकती हैं।
विधिक योजनाओं और योजनाओं की जानकारी-
न्यायपथ लीगल वेलफेयर एसोसिएट्स के अध्यक्ष श्री अजय बघेल ने शासन की विभिन्न विधिक सहायता योजनाओं और ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग की जानकारी दी।
संगठन के सचिव श्री चैतराम पटेल ने किसानों के लिए महत्वपूर्ण KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) से संबंधित प्रक्रियाओं और लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
सहयोग और सहभागिता-
कार्यक्रम को सफल बनाने में डूमरमूड़ा सरपंच रवि कुमार गुप्ता और गुड़गाहन सरपंच श्री खितेश्वर गुप्ता का विशेष योगदान रहा। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने कानून के प्रति अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
