जनहित के मुद्दों पर मुखर हुए जिला पंचायत सदस्य बिनोद भारद्वाज..ग्राम कटेली मे आयोजित सुशासन सप्ताह मे जन समस्याओं पर डाला प्रकाश..
सारंगढ़ : जिला पंचायत सदस्य बिनोद भारद्वाज ने ग्राम कटेली मे सुशासन सप्ताह” प्रशासन गांव की ओर ” मे आयोजित कार्यक्रम मे क्षेत्र की जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रशासन एवं सरकार के समक्ष कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लिए गए कुछ निर्णयों का सीधा असर आम नागरिकों, किसानों और ग्रामीण जनता पर पड़ रहा है, जिससे लोगों में असंतोष और आक्रोश बढ़ रहा है।
स्मार्ट मीटर से बढ़ा बिजली बिल
बिनोद भारद्वाज ने स्मार्ट मीटर को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। सीमित आय वाले परिवारों के लिए बढ़ा हुआ बिल चुकाना कठिन हो गया है। उन्होंने मांग की कि स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच हो और उपभोक्ताओं को राहत दी जाए।
रजिस्ट्री दर में वृद्धि से किसान परेशान
सरकार द्वारा रजिस्ट्री दरों में की गई वृद्धि को लेकर भी जिला पंचायत सदस्य ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। जमीन की खरीद–फरोख्त और पारिवारिक जरूरतों के लिए रजिस्ट्री कराना अब किसानों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने सरकार से रजिस्ट्री दरों पर पुनर्विचार करने की मांग की।
ग्राम पंचायत में कर बाध्यता से जनता में आक्रोश
ग्राम पंचायत स्तर पर पहले भीं कर लगते थे लेकिन कांग्रेस सरकार मे अनिवार्यता नहीं थी, लेकिन वर्तमान मे सरपंच सचिव को कर वसूलने की अनिवार्यता के आदेश पर विभिन्न प्रकार के करों की बाध्यता को लेकर भी जनता में भारी नाराजगी है। बिनोद भारद्वाज ने कहा कि पहले से महंगाई की मार झेल रही ग्रामीण जनता पर अतिरिक्त कर थोपना अनुचित है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है और प्रशासन के प्रति विश्वास कमजोर हो रहा है।
जनता के हित में संघर्ष जारी रहेगा
बिनोद भारद्वाज ने मीडिया को दिए अपने बयान मे स्पष्ट किया कि वे जनता की आवाज को मजबूती से उठाते रहेंगे और इन जनहितकारी मुद्दों को जिला व राज्य स्तर पर पुरजोर तरीके से रखेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक जनता को राहत नहीं मिलेगी, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
