छत्तीसगढ़:नवविवाहित महिला का शव सेप्टिक टैंक में मिला, फैली सनसनी…

n69267947917655035452797fac119dfa720ad667d2adcabb8a9b669653afd340d8049464471527800b8805.jpg

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में एक नवविवाहित महिला का शव घर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ है।

अचानक घर से तेज बदबू आने पर परिजनों और ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई। घटना के उजागर होते ही गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही लोहारा पुलिस भी तत्काल गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

तेज बदबू ने खोला राज, गांव में मचा हड़कंप

गुरुवार सुबह बांधाटोला गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर से लगातार तेज बदबू आने लगी। शुरुआत में लोगों ने सोचा कि शायद किसी जानवर की मौत हुई होगी, लेकिन बदबू बढ़ने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान घर के सेप्टिक टैंक को खोलकर देखा गया, तो अंदर एक महिला का शव देखकर सभी दंग रह गए।

नवविवाहित कमानी निषाद की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान कमानी निषाद के रूप में हुई है। कमानी ने कुछ महीने पहले लव मैरिज कर भेजराज पटेल से विवाह किया था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के साथ उसके संबंध ठीक नहीं थे, ऐसी चर्चा गांव में है। दो महीने पहले कमानी के पति ने लोहारा थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। अब सेप्टिक टैंक में उसकी लाश मिलने से मामला गंभीर हो गया है।

पुलिस ने ससुराल पक्ष को हिरासत में लिया

शव मिलने की सूचना पर लोहारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सेप्टिक टैंक से शव को बाहर निकलवाया गया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई की गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, ताकि मौत के समय, कारण और संबंधित साक्ष्य जुटाए जा सकें। ग्रामीणों ने मृतका के ससुर जहर पटेल पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है। उनका कहना है कि कमानी की शादी के बाद से ही उसके साथ विवाद और मारपीट की जानकारी मिलती रहती थी। ग्रामीणों के बयान के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेगी मौत की वजह स्पष्ट

पुलिस का कहना है कि फिलहाल घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। महिला की मौत कैसे हुई- क्या यह हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारी ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण सुराग पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिलेंगे, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कमानी निषाद की मौत किन परिस्थितियों में हुई।

परिवार में शोक, गांव में भय का माहौल
घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष में आक्रोश और शोक का माहौल है। उन्होंने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गांव में महिलाओं के साथ बढ़ती घटनाओं पर लोग चिंता जता रहे हैं। कवर्धा पुलिस ने बताया कि तकनीकी, वैज्ञानिक और मानवीय सभी पहलुओं पर जांच जारी है। कॉल डिटेल, पिछले विवाद, पारिवारिक रिश्ते, और मृतका की गुमशुदगी रिपोर्ट से जुड़े बिंदुओं पर भी पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी होगा, उसे कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अपराधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Recent Posts