‘तुम्हारी मां को मार दिया’, बेटी को फोन कर बताया कैसे काटा गला, 16 साल पहले अपने ड्राइवर के साथ इस हाल में देखा था…

n6927014471765503442113ea9a1b5e55604343e86574ee24e5f20b0e35e9be9ca8ad7b49845817dde8776e.jpg

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठरकी में 75 वर्षीय ठिभू केरकेट्टा ने चरित्र पर संदेह के कारण अपनी 74 वर्षीय पत्नी महेश्वरी केरकेट्टा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुरानी घटना बनी विवाद की जड़

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ठिभू कभी खनिज विभाग के अंबिकापुर कार्यालय में सर्वेयर था और रिटायरमेंट के बाद गांव में रहता था। परिवारवालों के अनुसार वर्ष 2009 में विभाग का एक ड्राइवर ठरकी गांव आया था, तभी ठिभू ने अपनी पत्नी को कथित रूप से ड्राइवर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी घटना के बाद से दंपति के बीच अविश्वास और तनाव लगातार बना रहा।


रात 1 बजे बढ़ा विवाद, कुल्हाड़ी से किया हमला

मंगलवार देर रात दोनों के बीच फिर पुराने मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया। पुलिस के अनुसार बहस इतनी बढ़ गई कि ठिभू ने गुस्से में पास पड़ी कुल्हाड़ी से पत्नी पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी का प्रहार बाएं कान के पास लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।


हत्या के बाद बेटी को फोन

वारदात के बाद आरोपी ने अपनी बेटी अनिता तिर्की को फोन कर पूरी घटना बताई। बेटी ने तुरंत अपने भाई सुनील को सूचना दी, जो घर से करीब 150 मीटर दूरी पर रहता है। सुनील मौके पर पहुंचा तो उसने अपनी मां को पलंग के नीचे खून से लथपथ पड़ा पाया। पूछने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।


पुलिस जांच जारी

परिजनों की सूचना पर राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 2009 की घटना के बाद आरोपी पत्नी से गहरी नफरत करने लगा था। पुलिस अब आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।