11 December 2025: किसकी चमकेगी किस्मत? खुलेगा किसका भाग्य; पढ़ें मेष से मीन तक का हाल…

मेष राशि (Aries): आज बच्चों की सेहत को लेकर कुछ सतर्क रहना होगा. प्रेम संबंधों में अनावश्यक बहस से बचें, वरना बात बढ़ सकती है. विद्यार्थियों को किसी बड़े शिक्षा संबंधी निर्णय में जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए. मानसिक तनाव बढ़ सकता है, हालांकि व्यापार की स्थिति संतुलित रहेगी. लाल रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें.
वृषभ राशि (Taurus): घर-परिवार में मामूली बातों पर तकरार हो सकती है, जिसे धैर्य से ही संभाला जा सकता है. प्रॉपर्टी या वाहन से जुड़े मामलों में रुकावटें आने के योग हैं. प्रेम और संतान पक्ष सुखद स्थिति में है. व्यापार अच्छा चलेगा. स्वयं तथा माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. तांबे की वस्तु का दान करना लाभ देगा.
मिथुन राशि (Gemini): व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. नाक-कान-गले से जुड़ी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. प्रेम और संतान से जुड़ी परिस्थितियां बेहतर रहेंगी. आर्थिक और व्यापारिक स्थिति मध्यम बनी रहेगी. लाल रंग की कोई वस्तु दान करें.
कर्क राशि (Cancer): आज मुख संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. धन हानि का योग बन रहा है, इसलिए किसी भी तरह के सट्टेबाज़ी वाले काम से दूर रहें. परिवार में किसी के साथ कहासुनी हो सकती है, इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें. प्रेम व संतान का सहयोग मिलेगा. व्यापार की गति अच्छी रहेगी. पीली वस्तु अपने पास रखें.
सिंह राशि (Leo): आज बेचैनी और घबराहट जैसा महसूस हो सकता है. सेहत कुछ कमजोर रहेगी, लेकिन प्रेम और संतान पक्ष मजबूत है. व्यापार में प्रगति के संकेत मिलेंगे. सुबह सूर्य को अर्घ्य देना शुभ फल देगा.
कन्या राशि (Virgo): सिर दर्द और आंखों से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी और कर्ज़ का दबाव महसूस होगा. प्रेम और संतान का पूरा सहयोग मिलेगा. व्यापार सामान्य रहेगा. सूर्य को जल अर्पित करना शुभ रहेगा.
तुला राशि (Libra): आय में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन धन की कमी महसूस नहीं होगी. यात्रा से लाभ मिलेगा, हालांकि थोड़ी थकान दे सकती है. प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापार के लिए दिन अच्छा है. तांबे की कोई वस्तु दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio): राजनीतिक या सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में मिश्रित परिणाम मिलेंगे. पिता के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें. व्यक्तिगत स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर है. प्रेम व संतान सुखद है. पीली वस्तु अपने पास रखें.
धनु राशि (Sagittarius): अप्रयोज्य यात्राओं से बचें. मान-सम्मान को ठेस पहुंचने की संभावना है. भाग्य साथ कम देगा, लेकिन प्रेम और संतान पक्ष मजबूत रहेगा. व्यापार अच्छा चलेगा. लाल वस्तु साथ में रखें.
मकर राशि (Capricorn): दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. किसी भी तरह का जोखिम उठाने से बचें. वाहन सावधानी से चलाएं. प्रेम और संतान आपका समर्थन करेंगे. व्यापार सामान्य से अच्छा रहेगा. मां काली को प्रणाम करना शुभ रहेगा.
कुंभ राशि (Aquarius): जीवनसाथी की सेहत पर ध्यान देने की सलाह है. नौकरी में किसी भी तरह का जोखिम न लें. अपने स्वास्थ्य को भी हल्के में न लें. प्रेम और संतान की स्थिति संतुलित है. हरी वस्तु साथ रखें.
मीन राशि (Pisces): स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. प्रेम और संतान पक्ष सामान्य रहेगा. व्यापारिक स्थितियां बेहतर होंगी. ज्ञान की प्राप्ति और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. पैरों में चोट या मोच की आशंका है. सूर्य देव को जल चढ़ाना शुभकारी होगा.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

