10 December 2025: जीवन में नई उम्मीदें लाएगा आज का दिन, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल…

IMG-20251120-WA0002.jpg

मेष राशि (Aries): आज मेष जातकों का आत्मविश्वास चरम पर रहेगा. आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे, वहां साहस और पराक्रम साफ नजर आएगा. करियर में नई दिशा मिलेगी और रुके हुए काम दोबारा रफ्तार पकड़ेंगे. स्वास्थ्य के मोर्चे पर सुधार होगा और पारिवारिक मामलों में संतोष मिलेगा. प्रेम और संतान सुख अच्छा रहेगा. व्यापार में भी लगातार तरक्की और नए अवसर उभरते दिखेंगे. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने वाले लाभ की संभावना मजबूत है.

वृषभ राशि (Taurus): आपका शांत स्वभाव और विनम्रता आज आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी. लोग आपके व्यवहार से प्रभावित होंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी और आय में वृद्धि के संकेत होंगे. परिवार में किसी शुभ समाचार या नए सदस्य के आगमन से माहौल खुशियों से भर जाएगा. स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर रहेगा. व्यापार भी स्थिर और लाभकारी रहेगा, जिससे मन में संतोष बढ़ेगा.

मिथुन राशि (Gemini): आज आपका दृष्टिकोण काफी सकारात्मक रहेगा, जिससे लोग आपकी बातों और व्यक्तित्व से आकर्षित होंगे. किसी पुराने काम में सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और प्रेम-संतान से जुड़ी चिंताएं दूर होंगी. व्यापार में सोच-समझकर लिया गया कोई निर्णय बड़ा लाभ दे सकता है. आपकी बुद्धिमानी और निर्णय क्षमता आज चरम पर रहेगी.

कर्क राशि (Cancer): आज खर्चों में अचानक बढ़ोतरी आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती है. हालांकि अधिकतर खर्च जरूरी कार्यों पर ही होंगे, फिर भी बजट का ध्यान रखना जरूरी है. अनावश्यक खर्च आपको दबाव में डाल सकता है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन मानसिक थकान बनी रह सकती है. प्रेम-संतान से संतोष मिलेगा और व्यापार सामान्य रूप से चलता रहेगा.

सिंह राशि (Leo): आज आर्थिक रूप से बेहतरीन दिन साबित होगा. रुका हुआ धन वापस मिलने की पूरी संभावना है. यात्रा से फायदे के योग भी प्रबल हैं. नए काम, नए संपर्क और नए अवसर आपकी प्रगति तेज कर देंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और प्रेम-संतान का साथ मिलेगा. व्यापार में भी स्थिरता और लाभ मिलेगा. सूर्य देव को जल अर्पित करना आज विशेष शुभ फल देगा.

तुला राशि (Libra): आपका मन आज धार्मिक और शुभ कर्मों की ओर आकर्षित रहेगा. करियर में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने का योग है. यदि कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो फैसला आपके पक्ष में जा सकता है. वरिष्ठ लोगों से सहयोग और सम्मान मिलेगा. सेहत में सकारात्मक बदलाव आएंगे. प्रेम और संतान पक्ष से भी संतुष्टि मिलेगी. व्यापारी वर्ग के लिए दिन लाभकारी है.

धनु राशि (Sagittarius): समय अब आपके पक्ष में लौट चुका है. पिछले दिनों की परेशानी और जोखिम अब पीछे छूट जाएंगे. सेहत मजबूत रहेगी और परिवार में तालमेल बना रहेगा. प्रेम-संतान का सहयोग मानसिक शांति देगा. व्यापार स्थिर गति से आगे बढ़ेगा, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

मकर राशि (Capricorn): आज का दिन सावधानी की मांग करता है. छोटी-मोटी चोट या परेशानी से बचने के लिए जोखिम भरे कार्य बिल्कुल न करें. हालांकि सेहत संतुलित रहेगी और प्रेम-संतान की स्थिति बेहतरीन रहेगी. व्यापार में लाभ के संकेत हैं और काम का प्रवाह सामान्य रहेगा.

कुंभ राशि (Aquarius): जीवनसाथी का पूरा सहयोग और स्नेह आज आपका मनोबल बढ़ाएगा. करियर में तरक्की के प्रबल योग हैं. नौकरीपेशा लोगों की स्थिति मजबूत होगी. सेहत और मानसिक स्थिति दोनों अच्छी रहेंगी. प्रेम-संतान से संतुष्टि मिलेगी. व्यापार में स्थिर लाभ प्राप्त होगा.

कन्या राशि (Virgo): आज आपके विरोधी भी आपसे नरम रवैया अपनाएंगे. आपकी ज्ञान शक्ति और सीखने की क्षमता बढ़ेगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके हर कार्य को आसान करेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, हालांकि हल्का-सा ध्यान जरूर रखें. प्रेम और व्यापार दोनों मजबूत स्थिति में रहेंगे. किसी भी तरह के जोखिम से बचें.

वृश्चिक राशि (Scorpio): आज विद्यार्थी, लेखक और रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन समय है. पढ़ाई, लेखन और किसी भी सृजनात्मक कार्य में मन लगेगा और अच्छे परिणाम मिलेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार सामान्य से अधिक अच्छा रहेगा.

मीन राशि (Pisces): भूमि, भवन या वाहन खरीदने का मजबूत योग बन रहा है. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. परिवार में किसी शुभ कार्य की संभावना है. हालांकि घर में कोई छोटी बहस हो सकती है, इसलिए धैर्य रखें. स्वास्थ्य में सुधार दिखेगा और प्रेम-संतान का साथ मिलेगा. व्यापार में प्रगति के संकेत हैं. आज गणेश जी की पूजा शुभता बढ़ाएगी.

Recent Posts