सारंगढ़:बाइक चोर गिरफ्तार,सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर..

सारंगढ़ – चोरी के मोटर सायकल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अति0 पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के द्वारा चोरी की घटनाओं पर रोकथाम हेतु एवं चोरी के आरोपी की त्वरित गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली कामिल हक के द्वारा कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के द्वारा मोटर सायक़ल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई।अप0क्र0- 619/2025 धारा- 303(2) बीएनएस में प्रार्थी दिलीप कुमार साहू पिता बलदाउ साहू उम्र 33 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.11.2025 को शाम के समय शराब भटठी कुशलनगर मे अपने मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो क० सीजी-04-एच पी 2305 से शराब लेने के लिए आया था, मो0सा0 को शराब भटठी रोड किनारे खडी कर शराब लेने के लिए गया और शराब लेकर वापस आने पर अपने मो०सा० को जहां खड़ी किया था वहां पर नही मिला, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे मुखबीर के सूचना पर आरोपी अनिल मिश्रा पिता कृष्ण मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी जुटमिल थाना के पीछे रायगढ थाना जुटमिल रायगढ जिला रायगढ छ०ग० को आज दिनांक 29.11.2025 को हिरासत मे लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर दिनांक 26.11.2025 को शराब भटठी सारंगढ से हीरो पैशन प्रो सीजी 04 एच पी. 2305 कों अपने साथी सोहिल खान, बलदेव दास साथ मिलकर चोरी करना बताया तथा जिसके कब्जे से एक चोरी का हीरो पैशन प्रो क0 सीजी 04 एच. पी. 2305 को जप्त किया जाकर दिनांक- 29.11.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0 महेन्द्र सिंह मार्को, अर्जुन पटेल, धनेश्वर उरांव आरक्षक- योगेश कुर्रे, सत्येंद्र बंजारे , सुरेंद्र पटेल , ओमचंद साहू,पुरसोत्तम राठौर की प्रमुख भूमिका रही।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

