दिसंबर में मिलेगी 12 दिन’ की छुट्टियां, सिर्फ 19 दिन खुलेंगे स्कूल!

n69104906817643795175213e425f5c495a21be91e828b02191c19ab1d50c670911d3ea93ce5333c40cd6ee.jpg

नवंबर महीने के खत्म होते ही बच्चों के लिए दिसंबर का महीना एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। राजस्थान में दिसंबर के महीने में छात्रों को 12 दिन की छुट्टियां मिलेंगी और इस दौरान बच्चों के पास शीतकालीन अवकाश के अलावा शैक्षिक सम्मेलन की छुट्टियां भी होंगी।

इतने दिन का रहेगा शीतकालीन अवकाश

दिसंबर में सबसे लंबा शीतकालीन अवकाश मिलेगा जो 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। ऐसे में कई फैमिली ने तो घूमने जाने का प्लान भी अभी से बना लिया है।

शैक्षिक सम्मेलन और रविवार की छुट्टियां

इसके अलावा 19 और 20 दिसंबर को शैक्षिक सम्मेलन के कारण स्कूल बंद रहेंगे। इसके अगले दिन ही रविवार होने के कारण यहां भी बच्चों को लगातार 3 दिन की छुट्टियां मिलेगी।

इतने मिलेंगे रविवार

इन छुट्टियों के अलावा 7 और 14 दिसंबर को भी रविवार होने के कारण बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा। यह सप्ताहांत की छुट्टियां, शीतकालीन अवकाश और रविवार मिलाकर इस महीने में 12 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

12 दिन की मिलेगी छुट्टियां, 19 दिन खुलेंगे स्कूल

इस तरह से बच्चों को दिसंबर में कुल 12 दिन की छुट्टियां मिलेंगी और सिर्फ 19 दिन स्कूल खुलेंगे।