दुर्गापुर कोयला खनन परियोजना का ग्रामवासी कर रहे विरोध..सर्वे रोकने की रखी मांग!

IMG-20251108-WA0026.jpg

धरमजयगढ़ :-
एस.ई.सी.एल. की प्रस्तावित दुर्गापुर कोयला खनन परियोजना को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी असंतोष व्याप्त है। प्रभावित ग्रामों — दुर्गापुर, शाहपुर, धरमजयगढ़, धरमजयगढ़ कालोनी, तराईमार, बायसी एवं बायसी कालोनी — के ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सहायक भू-अर्जन अधिकारी, धरमजयगढ़ को सामूहिक निवेदन पत्र सौंपकर इस परियोजना से संबंधित सर्वे कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रस्तावित कोयला खनन परियोजना को लेकर अब तक एस.ई.सी.एल. प्रबंधन और प्रभावित किसानों के बीच किसी भी प्रकार की सहमति नहीं बन पाई है। इसके बावजूद प्रभावित भूमि का खसरा, रकबा एवं वृक्ष परिसंपत्ति संबंधी सर्वे करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है, जो ग्रामीणों के अनुसार न्यायसंगत नहीं है।और वहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि पूर्व में सभी प्रभावित पंचायतों द्वारा ग्राम सभाओं के माध्यम से इस परियोजना के विरोध में प्रस्ताव पारित कर शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। चूंकि यह पूरा क्षेत्र अधिसूचित क्षेत्र है और यहां पेशा कानून लागू है, इसलिए बिना ग्राम सभा की सहमति के किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि या सर्वे कराना कानून के विरुद्ध होगा।
ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि एस.ई.सी.एल. प्रबंधन लगातार किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है और कई बैठकों के बावजूद आपसी सहमति नहीं बन सकी है। ऐसे में, प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का सर्वे या ड्रोन सर्वे कार्य कराया जाना अनुचित होगा।
वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक सभी प्रभावित ग्रामों में पूर्ण सहमति नहीं बन जाती, तब तक किसी भी प्रकार का सर्वेक्षण कार्य प्रतिबंधित किया जाए।

Recent Posts