छत्तीसगढ़:शराब के लिए पैसे न देने पर युवक पर हमला, बाइक जलाई गई…
कोरबा। शहर में बीते मंगलवार रात अटल चौक गोढ़ी के पास एक युवक को शराब के लिए पैसे देने से इनकार करना भारी पड़ गया। इस घटना में कुछ बदमाशों ने युवक निखिल कुमार बंजारे (22 वर्ष, निवासी बेनदरकोना) पर बुरी तरह हमला किया और उसके दोस्त की बाइक को आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे, निखिल अपने दोस्त की बाइक (क्रमांक CG 12 BG 3218) पर अटल चौक स्थित राजकुमार महिलांगे की दुकान के पास बैठा था। इसी दौरान आदिल प्रकाश मार्तंड अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और निखिल से शराब के लिए पैसे की मांग की। निखिल ने पैसे देने से इंकार किया, जिससे आरोपियों का गुस्सा भड़क गया। इसके बाद आरोपियों ने निखिल पर हमला कर दिया।
आदिल ने सड़क पर पड़े पत्थर से निखिल के सिर पर चोट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच आरोपियों ने सड़क पर खड़ी निखिल की बाइक में आग लगा दी।
बाइक देखते ही देखते धूं-धूं कर जलकर राख हो गई। घटना के समय वहां मौजूद लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में मशगूल रहे।
गंभीर रूप से घायल निखिल किसी तरह बाजार चौक तक पहुंचा और वहां बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित के परिजनों ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आदिल प्रकाश मार्तंड और उसके अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। इस घटना ने न केवल कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी उजागर किया कि आम जनता भी अक्सर आपात परिस्थितियों में मदद करने की बजाय तमाशा देखने में अधिक व्यस्त रहती है। यह मामला शहर में बढ़ती सड़क हिंसा और आपराधिक गतिविधियों पर भी चिंता का विषय बन गया है। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने की बात कही है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
