छत्तीसगढ़:’वो रोज मेरे सपने में आता था और अजीब बातें करता था’, दोस्त को मारकर पुलिस को बताया सच, अंधविश्वास में अनोखा क्राइम…

n68745616617621344233539c699482b311424ae87036c85005f06dd71a3795913a8d661f582e948f9595f2.jpg

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जादू-टोना के शक में हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने अंधविश्वास के कारण अपने ही दोस्त की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जानकारी लगने के बाद घेराबंदी कर आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या करने के बाद आरोपी रायपुर से भागने की फिराक में था। पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी उसने घेराबंदी की और गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि सपने में उसका दोस्त आता था। ऐसे में अंधविश्वास के चलते उसने उसकी हत्या कर दी। मामला राजधानी के मुजगहन थाना क्षेत्र का है। मृतक युवक की पहचान श्याम ध्रुव के रूप में हुई है। जबकि आरोपी युवक का नाम संजय नेताम है।

शनिवार की है घटना

मुजगहन पुलिस ने बताया कि छछानपैरी के रहने वाले श्याम ध्रुव पर संजय नेताम ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब 11.30 बजे की है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस घायल श्याम ध्रुव को इलाज के लिए असपताल ले कर गई। इलाज के दौरान श्याम ध्रुव की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने संजय नेताम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को तलाश तेज कर दी। पुलिस को जैसे ही भनक लगी की आरोपी रायपुर से फरार होने वाला है उसने घेराबंदी की और उसे शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।


क्या की दोस्त की हत्या

पुलिस निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह के अनुसार, आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि श्याम ध्रुव ने उसके ऊपर जादू टोना किया है। श्याम ध्रुव उसके सपने में आता था और उसे धमकियां देता था इसके दौरान अजीब बातें भी करता था। इसी बात को लेकर शनिवार को दोनों को बीच कहासुनी हुई और फिर झगड़ा हिंसक हो गया। गुस्से में आकर संजय ने श्याम पर चाकू से हमला कर दिया।

Recent Posts