छत्तीसगढ़:SECR रेलवे बॉक्सिंग रिंग में शराबपार्टी पर बवाल, सभी 16 कर्मचारियों पर बड़े एक्शन की तैयारी…
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बाक्सिंग रिंग में शराब और नानवेज पार्टी मामले की जांच अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। तीन अफसरों की जांच टीम एक-दो दिनों में रिपोर्ट तैयार कर सौंपने वाली है।
सभी पर मेजर पेनल्टी चार्जशीट जारी की जा सकती है। महाप्रबंधक ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए थे। रेलवे खेल परिसर में हुई इस पार्टी ने खेल और अनुशासन दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बाक्सिंग रिंग में हुई शराब और नानवेज पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महाप्रबंधक के निर्देश पर तीन अधिकारियों डिप्टी सीपीओ, डीआईजी और डीजीएम की जांच टीम गठित की गई। टीम ने मौके का मुआयना कर 16 कर्मचारियों से शुक्रवार को रात एक बजे तक पूछताछ की और बयान दर्ज किए। कुछ अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ करने की बात सामने आई है।
रिपोर्ट तैयार नहीं
वीडियो के आधार पर पार्टी में शामिल सभी कर्मचारियों के नाम और पदनाम की सूची तैयार कर जोन कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि जांच रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है। लेकिन, अब तक की जांच के आधार पर सभी के खिलाफ मेजर पेनल्टी चार्जशीट जारी करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, कर्मचारियों के बयान अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह भी स्पष्ट हो जाएगा।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
