छत्तीसगढ़:Stock Market के नाम पर ₹6 करोड़ की ठगी! जशपुर पुलिस ने दो ठगों को पकड़ा…
जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया. आरोपियों ने ‘कृषि प्रोडक्ट्स’ और ‘शेयर ट्रेडिंग’ के नाम पर आम लोगों से लगभग 6 करोड़ रुपये की ठगी की.
शिकायतकर्ता जागेश्वर लाल यादव ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 में ‘सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन’ नामक कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें और अन्य निवेशकों को प्रतिदिन 1% ब्याज देने का लालच देकर पैसे ले लिए. इसके बाद ना पैसे लौटाए ना ब्याज की रकम.
शुरुआत में मिली छोटी-छोटी रकम
शुरुआत में निवेशकों को कुछ महीनों तक ब्याज मिला, जिससे सभी का भरोसा बढ़ा. लेकिन बाद में कंपनी ने भुगतान बंद कर दिया और संपर्क तोड़ लिया. इस पर पत्थलगांव पुलिस ने SSP शशि मोहन सिंह के निर्देश पर धारा 420, 120(बी) और 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया.
दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने जांजगीर-चांपा और शक्ति जिलों से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. हरिशरण देवांगन (52), निवासी जैजैपुर, जिला शक्ति और संतोष कुमार साहू (46), निवासी मुदुपर, जिला जांजगीर-चांपा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पोंजी स्कीम का तरीका सामने आया
जांच में खुलासा हुआ कि ठगों ने पुराने निवेशकों को नए निवेशकों की रकम से ब्याज दिया. जब नए निवेशक नहीं मिले, तो उन्होंने भुगतान बंद कर दिया और फरार हो गए. SSP शशि मोहन सिंह ने कहा कि ठगी में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.
पुलिस ने सतर्क रहने की चेतावनी
इस मामले के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जांच-पड़ताल किसी भी निवेश योजना में पैसा न लगाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
