करोड़ों रूपये की सरकारी जमीन में अवैध कब्जा…
सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम बंजारी में नेशनल हाईवे से लगा हुआ सरकारी भूमि पर इन दिनो अवैध कब्जे की बाढ़ सी आ गई है। बंजारी गांव में बीच बस्ती मे अपना घर होने के बाद भी सरकारी स्कूल से सटा हुआ जमीनो पर अवैध कब्जे की होड़ सी लगी हुई है। करोड़ो रूपये के बहुमूल्य सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने में सुनियोजित साजिश की बूं आ रही है। विशेष बात यह है कि नेशनल हाईवे मेन रोड़ से लगा हुआ इस सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा को देखकर भी राजस्व विभाग के करिंदे आंख मूंदकर अवैध कब्जाधारियो को संरक्षण प्रदान कर रहे है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ रायगढ़ रोड़ पर जिला मुख्यालय सारंगढ़ से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बंजारी में नेशनल हाईवे रोड़ के ऊपर सरकारी भूमि काफी मात्रा में है, अर्से से भू माफिया की नजर इस सरकारी भूमि पर है। बताया जा रहा है कि बंजारी गांव के अंदर में निज निवास बनाने वाले कुछ लोगो के द्वारा बीते दिनो इस सरकारी भूमि को हथियाने के लिये प्लान तैयार किया गया और सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए पक्का निमार्ण कर दिया। एक का मकान तैयार होता देखकर गांव के कुछ लोग उसी सरकारी भूमि पर अवेध कब्जा का अभियान शुरू कर दिया ओर देखते ही देखते दर्जन भर से अधिक पक्का मकान का निमार्ण इस सरकारी भूमि पर कर दिया गया है। खास बात यह है कि उक्त सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की होड़ इस कदर मची हुई है कि शासकीय हाईस्कूल बंजारी के पहुंच मार्ग तक को नही छोड़ा गया ओर आवागमन को बाधित करते हुए अवेध कब्जा किया जा रहा है। गांववासियो ने बताया कि दशकों से इस सरकारी जमीन पर उगे घासों से गाये अपनी पेट भरती थी किन्तु अवेध कब्जा होने के कारण से मवेशी आज भूखे रोड पर घूमने को विवश है। वही उन्होने एक रोचक जानकारी दिया कि सभी अवेध कब्जा धारियों का बंजारी गांव की बस्ती में पहले से बने बनाया घर द्वार रहते हुए भी सरकारी जमीन को अजगर की भाति निगल गए है जबकि कई कब्जा धारियों ने लाखों की मोटी रकम लेकर अपना बेजा कब्जा जमीन को दूसरों को बेच दिये है। इसमें कई लोग दुकान खोल कर अपना धंधा चला रहे हँ।मजेदार बात है की यह जमीन राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे है फिर भी किसी नेता या अधिकारी की नजर आज तक इस पर नहीं पड़ी जिसके कारण से अवेध कब्जाधारियो के होंसले बुलंद है। वही अवैध कब्जाधारियों के बस्ती के बीच में बना सरकारी विद्यालय डरा सहमा सा नजर आता है। सूत्र बताते है कि अवैध कब्जा वाले इस मकानो मे कई घरो में अवेध शराब की बिक्री भी होती है जहां पर नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। दुखत बात यह है कि इसी रास्ते से होकर बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय जाना पढ़ता है। बहरहाल अब देखना है कि जिला मुख्यालय से महज 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बंजारी गांव में करोड़ो रूपये के बहुमूल्य भूमि पर किया गया अवैध कब्जा को कब्जा मुक्त करने के लिये प्रशासन का बुलड़ोजर कब बंजारी गांव पहुंचेगा।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
