‘कांतारा’-वरुण छोड़िए. अब प्रभास मचाएंगे बड़ा धमाल, इस दिन आ रहा ‘राजा साब’ का ट्रेलर…
प्रभास की पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ थी. जो साल 2024 में रिलीज की गई थी. हालांकि, इस साल वो ‘कन्नप्पा’ में नजर आए हैं, पर फिल्म में महज उनका कैमियो था.
कई बड़ी फिल्मों का जल्द काम निपटाएंगे, तो कुछ पर काम कर भी चुके हैं. जिसमें से ‘फौजी’ भी एक है. पर जिस फिल्म को पहले इसी साल अप्रैल में रिलीज किया जाना था, वो है The Raja Saab. फिल्म को अप्रैल से पोस्टपोन कर दिसंबर में नई रिलीज डेट मिली. फिर से पोस्टपोन हो गई है, पर अब ट्रेलर आ रहा है. इस फिल्म को मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं. जानिए ट्रेलर कब आएगा?
प्रभास की इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं. जिनका लुक पहले ही रिवील किया जा चुका है. दरअसल ऐसी चर्चा है कि प्रभास की पिक्चर साल 2026 की शुरुआत में रिलीज होगी. हालांकि, मकर संक्रांति पर उन्हें काफी खतरा है, क्योंकि चिरंजीवी और थलपति विजय की भी फिल्म उसी वक्त आ रही है. अब नए पोस्ट में प्रभास ने क्या कुछ लिखा है?
प्रभास की फिल्म का ट्रेलर कब आएगा?
प्रभास ने एक तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा कि- राजा साब की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 29 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. सोमवार यानी कल फिल्म का ट्रेलर लाया जाएगा, जिसका समय है- शाम को 6 बजे. साथ ही प्रभास और संजय दत्त का एक नया पोस्टर भी रिवील किया गया है. जिसमें संजय दत्त काफी खूंखार लग रहे हैं. दरअसल ऐसा भी कहा जा रहा है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ इस फिल्म का ट्रेलर अटैच होगा. हालांकि, इसका ऑफिशियल ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है.
दरअसल यह प्रभास की कमबैक फिल्म होगी, जिसका अच्छा परफॉर्म करना बेहद जरूरी है. उनके खाते में इस समय कई बड़ी फिल्में हैं. इस फिल्म के बाद उनपर काम किया जाएगा. कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि फिल्म The Raja Saab का काम अबतक कंप्लीट नहीं किया गया है. इस पर फिलहाल वक्त लगेगा. कुछ गानों की शूटिंग अक्टूबर में पूरी होने के बाद सबकुछ फाइनल कर दिया जाएगा.
इन बड़ी फिल्मों में दिखेंगे प्रभास
प्रभास को इस पिक्चर के बाद संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट पर काम करना है. जिससे दीपिका पादुकोण का पत्ता कट चुका है. वहीं, तृप्ति डिमरी को लीड रोल के लिए चुना गया है. वहीं हनु राघवपुडी की फौजी पर भी काम हो चुका है. जल्द ही सलार 2, कल्कि 2 समेत दूसरी फिल्मों पर अपडेट मिल जाएगा.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
