छत्तीसगढ़ का अनोखा मंदिर, साल में 1 बार खुलते हैं पट; 5 KM तक लगी श्रद्धालुओं की लाइन; जानिए क्या है मान्यता…
फरसगांव के आलोर में विराजी मां लिंगेश्वरी (Mata Lingeshwari Cave) की गुफा का पट बुधवार को जैसे ही खुला, वैसे ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लग गईं. ये लाइन लगभग 5 किमी तक लंबी हैं और 50 हजार से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं.
मां लिंगेश्वरी की गुफा का पट हर वर्ष भाद्रपद (भादौ) की नवमी तिथि के पहले बुधवार की सुबह 5 खुलता है, लेकिन इससे पहले पुजारी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. यह मंदिर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्थित है.
बता दें कि मां लिंगेश्वरी का मंदिर वर्ष में सिर्फ एक ही दिन खुलता है. यहां के लोगों का मानना है कि इस अनोखे मंदिर में पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है.
मंदिर समिति ने बताया कि आलोर की गुफा का पट खुला तो अंदर बिल्ली के पद चिह्न मिले. उनका मानना है कि बिल्ली के पैरों के निशान भय और आतंक को दर्शाते हैं. जानकारी रामलाल कोर्राम ने कहा कि देश में लड़ाई-झगड़े और राजनीतिक उथल-पुथल की संभावना है.
माता को चढ़ाना होता है खीरा
मंदिर में संतान की प्राप्ति के लिए आए हुए पति-पत्नी को एक खीरा माता को चढ़ाकर उसे नाखून से चीरकर खाना होता है. भिलाई के दंपती की शादी सात साल पहले हुई थी. सब जगह से निराश दंपती आलोर पहुंचे और भूलवश दो खीरे चढ़ा दिए, आज उनके दो जुड़वा बेटे हैं.


- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
