आंगनबाडी सहायिका के नाम पर मजदूरी भुगतान!सरपंच सचिव की मिलीभगत से गरीबों के पैसे का दुरूपयोग..?
सारंगढ़ – जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोमाडीह ब में मजूदूरी भुगतान के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत डुमरडीह ब के आश्रित ग्राम झिलगिटार में पुलिया निर्माण का कार्य कराया गया है जिसमे फर्जी बिल भुगतान को अंजाम देते हुए राशि गबन करने की मंशा से आंगनबाडी सहायिका को 5346 रूपये भुगतान कर दिया गया है आपको बता दें सरपंच व सचिव गोपाल प्रसाद पटेल के द्वारा जानबूझ कर आंगनबाडी सहायिका के नाम पर दो बार मजदूरी भुगतान कर राशि आहारण का आरोप लगा है ऐसे कई फर्जी बिल इस ग्राम पंचायत में देखने को मिल जाएगा,जहाँ फर्जी बिल जनरेट किया गया है निचे लिखें गए नामित व्यक्तियों के द्वारा निर्माण कार्य में काम नहीं किया गया है बावजूद इनके नाम से बिल डीएससी कर मजूदरी भुगतान किया गया।
कई जनप्रतिनिधि के करीबी कुछ पंच एवं उनके परिवार के नाम पर भी कई बिल लगाया गया है। जनता का कहना है की सरपंच सचिव और रोजगार सचिव पैसा भरने के नाम पर कमीशन मांगते हैँ और लोगों के खाते में बिना मजदूरी के भी पैसा डाला जाता है।कहीं न कहीं यह भ्र्ष्टाचार प्रतीत होता है! और इस मजदूरी भुगतान बिल व्हाउचर में जांच पर कई अनियमितता दिखाई देगा।
क्या कहते है पंचायत सचिव
ज़ब हमारे मिडिया टीम द्वारा सचिव गोपाल प्रसाद पटेल को फर्जी बिल भुगतान के बारे से पूछा गया तो उनका था….आँगनबाड़ी सहायिका के घर वाले काम किए है और जो काम किए है उनके नाम से बैंक अकाउंट नंबर नहीं जिसके वजह से आंगनबाडी सहायिका के खाते में पैसा डाला गया है कह कर हवाला दिया गया है।
खबर प्रकाशित के बाद सम्बंधित विभाग क्या कुछ कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात रहेगी।
यह खबर भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए प्रकाशित किया गया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
